इलेक्ट्रॉन्स क्या है ? What is Electrons
प्रकृति में पाये जाने वाले किसी भी पदार्थ का छोटे से छोटा कण अणु (Molecule) कहलाता है। और अणु का छोटे से छोटा कण परमाणु कहलाता है। परमाणु के नाभिक में प्रोटोन और न्यूट्रॉन (Protons and Neutrons) होते है। इन दोनों की संख्या बराबर होती है। प्रोटोन घनात्मक आवेश (Positive Charge) वाले होते है ,प्रोटोन और न्यूट्रॉन के चारों ओर चककर लगाने वाले कण को इलेक्ट्रॉन्स कहते है। यह ऋणात्मक आवेश (Negative Charge) वाले होते होते है।
Comments
Post a Comment