कपैसिटर को चैक करने की विधि : Capacitor Checking Methods
यदि किसी कपैसिटर की continuity चेक करने पर मीटर की सुई कोई डिफ्फ्लेक्शन नहीं देती है मतलब अधिकतम resistance दिखता है। तो कपैसिटर सही भी हो सकता है और ओपन भी हो सकता है।
क्युकी न तो सही कपैसिटर dc को pass करता है न open कपैसिटर।
स्टेप 1 → यदि मीटर से कपैसिटर की कन्टीन्यूटी चेक करने पर मीटर की सुई full deflection show करती है। मतलब मीटर की सुई बाये से दाई ओर शून्य पर आ जाती है तो कपैसिटर short है।
■Tips→ यदि कपैसिटर का उपयोग circuit में DC को block करने के लिए किया गया है तो short capacitor को सर्किट में लगे हुए भी चेक किया जा सकता है।
ओपन कपैसिटर और सही कपैसिटर को चेक करना check Op Capacitoren And OK
स्टेप → ओपन और सही कपैसिटर की जाँच करने के लिए मल्टीमीटर को 250v AC Range नॉन पोलर कपैसिटर को सीरीज में लगाकर कपैसिटर के दूसरे सिरे पर मीटर की प्रोब को लगाते है और मीटर दोनों सिरो पर AC करंट देते है। यदि मीटर की सुई(Niddle) वाल्ट दिखती है तो कपैसिटर सही है। अगर नहीं दिखाती है तो ओपन है।
Open Or Ok Capacitor Testing |
■Tips → Non Polar Capacitor को बुल्स के सीरीज में लगाकर भी चेक किया जा सकता है।
पोलर कपैसिटर को चेक करना। check polarized capacitor
पोलर कपैसिटर को मीटर से चेक करने पर एक बार फुल डिफ्लेक्शन देता है फिर सुई धीरे धीरे निचे की तरफ आती है तो कपैसिटर सही है। यदि सुई वापिस नहीं आती है तो कपैसिटर शार्ट है।
यदि कपैसिटर ओपन होगा तो मीटर की सुई नहीं हिलेगी।
लिकी कपैसिटर को चेक करना Check leak Capacitor
लिकी कपैसिटर की टेस्टिन मल्टीमीटर से पूरी तरह से सही नहीं हो पाती है है क्युकी Leaky capacitor भी कभी कभी सही कन्टीन्यूटी दिखता है।
लिकी कपैसिटर की पहचान Identification of leaky capacitor
कपैसिटर लिक होने पर ऊपर या नीचे की तरफ से फूल जाते है
देखे चित्र :
leaky Capacitor |
Comments
Post a Comment