डायोड क्या होता है?(What is Diode?)
डायोड एक सेमीकंडक्टर कॉम्पोनेन्ट है जो P प्रकार और N प्रकार के पदार्थ को मिलाकर बनाया जाता है
P टाइप भाग में होल्स और N टाइप भाग में अतिरिक्त इलेक्ट्रॉन्स होते है। P टाइप और N टाइप जहा मिलते है उसे संधि बाधा(depletion region) कहते है। डायोड में P टाइप सिरा एनोड तथा N टाइप सिरा कैथोड कहलाता है।
आसान शब्दों में कहे तो → डायोड के नेगेटिव(कैथोड ) पर पॉजिटिव वाल्ट तथा पॉजिटिव(एनोड ) पर नेगेटिव वाल्ट देने पर वह डायोड वोल्टेज को पास नहीं करता है। इसके विपरीत पॉजिटिव पर पॉजिटिव और नेगेटिव पर नेगेटिव वोल्टेज को ही पास करता है।
Diode working - इसी गुण के कारण इसका उपयोग सर्किट को सुरक्षा देने और AC करंट से DC करंट बनाने में किया जाता है
P टाइप भाग में होल्स और N टाइप भाग में अतिरिक्त इलेक्ट्रॉन्स होते है। P टाइप और N टाइप जहा मिलते है उसे संधि बाधा(depletion region) कहते है। डायोड में P टाइप सिरा एनोड तथा N टाइप सिरा कैथोड कहलाता है।
डायोड की पहचान और चिन्ह Semi conductor Diode Identification and symbol
डायोड आमतौर पर काले बेलनाकार के होते है। इसके दो सिरे होते है इसको सर्किट में अंग्रेजी के बड़े अक्षर D से दर्शाया जाता है। डायोडो को नंबर के अनुसार बाटा जाता है जैसे → 1N4001, 1N4002, 1N4003, 1N4004, 1N4005, BY125, BY127इत्यादि। देखे चित्र : diode symbolBiode symbol
![]() |
| diode symbol |
डायोड कैसे काम करता है - Diode working
Diode working- डायोड दो तरह से काम करता है- पहला या तो वह करंट को अपने अंदर से गुजरने देता है
- दूसरा करंट को अंपने अंदर से होकर जाने से रोकता है
डायोड की बॉयसिंग क्या होती है Diode Biasing in hindi
- डायोड के एनोड को जब नेगेटिव वोल्टेज देते है तो वह वोल्टेज को रोकता है इसलिए इसको रिवर्स बायसिंग कहते है जब केथोड़ को पॉजिटिव वोल्टेज दिया जाता है तो इस स्थिति में भी वोल्टेज को रोकता है इसलिए यह भी रिवर्स बायसिंग होती है।
- लेकिन जब एनोड को पॉजिटिव और कैथोड को नेगेटिव वोल्टेज देते है तो वोल्टेज एक तरफ से होकर दूसरी तरफ बहता है इस क्रिया को डायोड की फॉरवर्ड बायसिंग कहते है। Diode working
आसान शब्दों में कहे तो → डायोड के नेगेटिव(कैथोड ) पर पॉजिटिव वाल्ट तथा पॉजिटिव(एनोड ) पर नेगेटिव वाल्ट देने पर वह डायोड वोल्टेज को पास नहीं करता है। इसके विपरीत पॉजिटिव पर पॉजिटिव और नेगेटिव पर नेगेटिव वोल्टेज को ही पास करता है।
Diode working - इसी गुण के कारण इसका उपयोग सर्किट को सुरक्षा देने और AC करंट से DC करंट बनाने में किया जाता है




Comments
Post a Comment