प्रकृति में पाए जाने वाला हर पदार्थ विधुत धारा को प्रभावित करता हैं। पदार्थ का वह गुण जो करंट के मार्ग में बाधा उत्पन्न करता हैं। या करंट के बहाव का विरोध करता हैं,रजिस्टेंन्स कहलाता हैं। रजिस्टेंन्स को "R" या "E" से प्रदर्शित किया जाता हैं। रजिस्टेंन्स को ओह्म में नापा जाता हैं। प्रकृति में पाए जाने वाले हर पदार्थ का अपना-अपना रजिस्टेंन्स होता है। कोई करंट का कम तथा कोई करंट का ज्यादा विरोध करता है जबकि कोई ताप व प्रकाश भी उत्पन्न करते हैं। प्रतिरोधी पदार्थों को उनके गुण व प्रतिरोधों के मन हिसाब से विभिन्न बिजली उपकरणों में विभिन्न उपयोगों के लिए काम में लाये जाते हैं। कुछ पदार्थ जिनसे रजिस्टेंन्स के तौर पर उपयोग में लाया जाता हैं। 1.कार्बन 2.मैगनीन 3.यूरेका 4.नाईक्रोन 5.टंगस्टन किसी पदार्थ के रजिस्टेंन्स की निर्भरता किसी भी चालक का रजिस्टेंन्स मुख्य रूप से तीन बातों पर निर्भर करता हैं। 1. चालक तार की लंबाई 2. चालक तार की मोटाई 3. चालक तार का तापमान रजिस्टेंन्स के प्रकार 1. कार्बन रजिस्टेंन्स 2. वायर वाउण्ड रजिस्टेंन्स 3. वेरिएबल र...
Comments
Post a Comment